INDIAN VS. PAKISTANI BILLIONAIRES | दोनों में क्या अंतर है

दोस्तों, अगर दुनिया के सबसे अमीर INDIAN VS. PAKISTANI BILLIONAIRES की बात की जाए तो भारत जैसे देश में आपको इसके कई examples देखने को मिल जाएंगे। भारत की economy का 3 trillion dollars से भी ज्यादा है, और बात अगर billionaires की की जाए तो FORBES के 2021 के एक REPORT के अनुसार आज INDIA तीसरी ऐसी country है जहां दुनिया के सबसे ज्यादा Billionaires रहते हैं। INDIA 227 से ज्यादा Billionaires का घर हैं, लेकिन वही हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात की जाए तो यदि आप पाकिस्तान के top 50 billionaires की list निकालना चाहेंगे तो वो आपको कहीं नहीं मिलेगी। क्योंकि पाकिस्तान में महज़ 10 लोग ही ऐसे हैं जिनकी net worth 1 billion dollars से ज्यादा है और इस तरह पाकिस्तान में महज़ 10 billionaires और 21 Millionaires हैं।
INDIAN VS. PAKISTANI BILLIONAIRES
लेकीन दोस्तों पाकिस्तान के billionaires और भारत के billionaires में जमीन आसमान का difference है। पाकिस्तान के रईस और भारत के रईसों की lifestyle में क्या है वो difference!
दोस्तो, इन दोनों ही देशों के Billionaires Millionaires में सबसे बड़ा या फिर आप यूं कह लें कि चौंकाने वाला difference ये है की पाकिस्तान के ज्यादातर रईस लोग पॉलीटिशियन या फिर गवर्नमेंट सर्वेंट है। जबकि INDIA में ऐसा नहीं है। पाकिस्तान ऐसा क्यों है आज आप पाकिस्तान की condition देखकर समझ सकते हैं।
आइए अब हम इन दोनों ही देश के सबसे अमीर शख्स का comparison करते हैं।
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करते हैं INDIA की। हिंदुस्तान के सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी जो केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आते हैं उन्हें शायद ही ऐसा कोई शख्स हो जो न जानता हो। मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 100.78 बिलियन USD डॉलर यानी 7 लाख करोड़ रुपए है जो इन्हें पूरे एशिया का सबसे अमीर इंसान बनाता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पड़ोसी मूल्क यानि पाकिस्तान का सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं? यकीनन नहीं
तो आपको बता दें, शाहिद खान इस वक्त पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी हैं जिनकी कंपनी FLEX–N–GATE ऑटो पार्ट्स बनाने का काम करती है। शाहिद, लाहौर के सबसे बड़े बिजनेस टायकून भी माने जाते हैं। यहां तक कि इनका बिजनेस अमेरिका तक में फैला हुआ है। बता दें, शाहिद, पाकिस्तान के अबतक के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आज की डेट में उनका नेट वर्थ 8.5 billion dollar है।
INDIAN VS. PAKISTANI BILLIONAIRES
जहां एक तरफ मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं, वहीं शाहिद खान 308 number पर आते हैं, जो कि वाकई मुकेश अंबानी के comperision में काफ़ी पीछे हैं।
बात अगर इन दोनों के ही background की करें तो शाहिद खान start से अमीर फैमिली से belong नहीं करते थे, इन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है सब अपने दम पर किया है। साल 1991 में उन्हें USA की नागिरिकता मिल गई थी, जहां पर रिकॉग्नाइज यूनिवर्सिटी में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की!
इसके बाद वह कार Bumper Works के बिजनेस में जुड़ गए और उनको मिल गया एक बहुत ही बड़ा कॉन्ट्रैक्ट TOYOTA की तरफ से, और यही वह समय था जब शाहिद खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वहीं बात अगर INDIA के मुकेश अंबानी की करें तो मुकेश अंबानी का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था! मुकेश अंबानी के जन्म के समय अंबानी परिवार एक मिडिल क्लास परिवार ही था! यानी शाहिद खान की तरह मुकेश अंबानी भी स्टार्ट से ही अमीर नहीं थे।
मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने साल 1980 में मुकेश अंबानी को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से वापस बुला लिया था!
मुकेश अंबानी को बीच में ही अपनी एमबीए की डिग्री छोड़नी पड़ी थी क्योंकि धीरूभाई अंबानी का मानना था कि क्लास में उन्हें जो नॉलेज पढ़कर मिलती ,उससे कहीं ज्यादा काम करके मिलती है!
जब तक धीरूभाई अंबानी की मौत हुई तब तक मुकेश अंबानी इतना सक्सेसफुल हो गए थे कि रिलायंस कंपनी उन्होंने संभाल ली!
आइए अब देखते हैं कि क्या शाहिद खान की लाइफ स्टाइल मुकेश अंबानी की लाइफ स्टाइल को टक्कर दे पाती है।
दोस्तों, यहां हम सबसे पहले बात करेंगे इन दोनों के ही शौक की।
जैसे हर अमीर इंसान को गाड़ियों का शौक होता है, इन्हें भी है। शाहिद खान की collections में 1 CRORE की ASTON MARTIN, 11 CRORE की PAGANI HUAYRA और 33 CRORE की LAMBORGHINI VENENO शामिल हैं! इनके कारों की यह list यहीं खत्म नहीं होती है, इस list में 2011 की LEARJET और 2013 की BOMBARDIER भी शामिल है।
यहां हम आपको ये भी बता दें, कि इन्होंने अब तक अपना पूरा collections लोगों को नहीं दिखाया है।
वहीं बात मुकेश अंबानी की करें, तो मुकेश अंबानी इस मामले में शाहिद खान से कम नहीं हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी के घर में सिर्फ गाड़ियां रखने के लिए ही 6 Floor हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना 6 Floors की कार गरैज है मुकेश अंबानी के पास! जिसमें एक से बढ़कर एक 168 गाड़ियां हैं। इन collections में ROLLS – ROYCE CULLINAN, BENTLEY BENTAYGA, BMW 760-1 शामिल हैं। महज BMW 760-1 की ही कीमत 10.5 करोड़ रूपए है। दोस्तों, इस राउंड में तो मुकेश अंबानी ने शाहिद खान को पछाड़ दिया।
दोस्तों, अब आइए इन दोनों के yacht पर भी एक नजर डाला जाए। जहां शाहिद खान के पास है 312 फीट लंबा एक सुपर yacht जो कि 1500 CRORE का है जिसका नाम है किस्मत! इसमें वह सब कुछ मौजुद है जो कि एक अमीर का शौक होता है। वहीं पर अगर हम मुकेश अंबानी के yacht की बात करें तो 58 मीटर लम्बा यह yacht भी काफी high tech है। इस पर भी लगभाग सारी सुख सुविधाएं मौजुद हैं जिसकी कीमत करीब 600 करोड़ रुपए है। यानी यहां पर किस्मत ने शाहिद खान को आगे कर दिया।
दोस्तों, जब comparison हो ही रहा है तो एक comparison इन दोनों के घरों की भी होनी चाहिए। शाहिद खान का परिवार ILLINOIS के एक आलीशान घर में रहता है जिसकी क़ीमत अब तक लोगों के सामने नहीं आई है। इस एक घर के अलावा शाहिद खान ने शिकागो एक penthouse भी खरीद रखा है जिसकी कीमत अरबों रुपए है। साथ ही इनके पास फ्लोरिडा में भी एक बड़ा सा penthouse है जिसकी कीमत करीब 86 करोड़ रूपए है। बता दें, फ्लोरिडा का penthouse पूरे 360° का view देता है।
वहीं मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है जो कि पुरी दुनिया को पता है कि यह मुंबई के दक्षिण में कंबाला हिल इलाके में अल्टमाउंट रोड पर स्थित है। करीब 2 बिलियन डॉलर की लागत में बना यह घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। Antilia की लंबाई 568 फीट है और इसमें 27 Floor हैं। एंटीलिया का एंट्री गेट एक फिल्म सेट के गेट की तरह लगता है। एंटीलिया के एक फ्लोर पर बड़ा सा गार्डन है। एंटीलिया में रूफ स्विमिंग पूल भी है। इससे बाहर दूर-दूर तक खुला नज़ारा दिखाई देता है। इसमें 10 एलीवेटर्स हैं। एंटीलिया का इनर इंटीरियर शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है। यह आलीशान घर 7 स्टार होटल को भी टक्कर देता है।
दोस्तों यहां हम आपको एक बात और बता दे कि पाकिस्तान भले ही शाहिद खान को अपना सबसे अमीर इंसान मानता हो लेकिन वह रहते हैं अमेरिका में। जबकि हमारे मोटा भाई मुकेश अंबानी अपने देश की मिट्टी को ही स्वर्ग मानते हैं और वो अपने देश में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं।
दोस्तों अब तो शायद आप अच्छे से समझ गए होंगे कि कौन कितना पानी में है।
दोस्तों अब हम आपको पाकिस्तान के उस famous रईसों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिलहाल पकिस्तान में ही रहते हैं और उनके शौक सुनकर आप अपना पेट पकड़कर हसेंगे।
दोस्तों हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की। दोस्तों, जहां अमीरों को गाड़ियों का शौक होता है वहां आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के पास एक भी car नहीं हैं। लेकिन उनके पास है एक लाख 12 हजार की बकरियां। जी हां आपने सही सुना…बकरियां। बता दे ये इकलौते ऐसे पाकिस्तानी रईस नहीं है जिसे बकरियों का शौक है बल्कि पाकिस्तान के पूर्व president ASIF ALI ZARDARI भी इसमें शामिल हैं। ASIF ALI ZARDARI के पास करीब एक करोड़ की गाय, घोड़े और बकरियां हैं।
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री DR. ZAFAR MIRZA को भी एक बेहद ही अटपटा सा शौक है और वह है फर्नीचर का। इन्होंने 20 लाख रुपए का फर्नीचर बना रखा है।
दोस्तों, ये तो बात हुई शौक की। इन दोनों ही देश के रईसों की security में भी स्वर्ग और पाताल का difference है। जी हां, आप खुद ही देख लीजिए, जहां INDIA में billionaires, Millionaires को सरकार security देती है वहीं पाकिस्तान में ये भाई लोग अपनी security का बंदोबस्त खुद ही करते हैं और ASIF ALI ZARDARI की तरह अपनी security के लिए 120 करोड़ की बंदूके खरीदें होते हैं।
दोस्तों, वैसे शौक चाहे कुछ भी हो लेकिन पाकिस्तान के रईस भारत के रईसों के आसपास भी नहीं आते। अगर आप इन दोनों ही देशों के top 5 richest लोगों में compare करे तो आपको difference साफ नजर आएगा।
दोस्तों अब आगे हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो वाकई में आपको चौंका देंगा। दोस्तों बता दें, पाकिस्तान के रईसो के अकाउंट का चेहरा दुनिया के सामने कुछ और असलियत में कुछ और है। नहीं समझे! आइए समझते हैं –
दोस्तों, आप सभी को पनामा पेपर लीक का मामला याद ही होगा। दरअसल, आज से करीब 6 साल पहले पनामा पेपर लीक ने देश-दुनिया में खूब बवाल मचाया था। इसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समते दुनियाभर के कई बड़े शख्सियत के नाम टैक्स चोरी के मामले में सामने आए थे। तमाम भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ ही इस मुद्दे को भी अपना मजबूत राजनीतिक हथियार बनाते हुए क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में एंट्री करने वाले इमरान खान नया पाकिस्तान का सपना दिखाकर सत्ता हासिल की थी। लेकिन हाल ही में 3 OCTOBER 2021 को INTERNATIONAL CONSORTIUM of INVESTIGATIVE JOURNALIST ने 11.9 million डाक्यूमेंट्स को लीक किया जिसे पंडोरा पेपर्स के नाम से जाना गया। इन पेपर्स ने कई बड़े बड़े बिजनेसमैन, सेलिब्रिटीज क्रिकेटरस, वर्ल्ड लीडर्स के बैंक में छिपाए गए ब्लैक मनी का काला चिट्ठा लोगों के सामने रख दिया।
पंडोरा पेपर्स ने पाकिस्तान की 700 लोगों की पोल खोल दी जिसके अनुसार पाकिस्तान के 700 लोगों ने अलग-अलग देशों में छिप छिपकर प्रॉपर्टीज खरीद रखी है। या हम यूं कह सकते हैं कि पाकिस्तान में करीब 700 Millionaires हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि अगर यह लोग Millionaire हैं तो फिर इसमें
छिपाने वाली क्या बात है। तो बता दें, दरअसल वो ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उन्हें अपनी गवर्नमेंट को TAX ना देना पड़े या छिपाने कि एक वजह यह भी हो सकती है ताकि उन्हें टेरेरिस्ट ऑर्गेनाइजेशन पैसों के लिए परेशान ना करें।
दोस्तों वजह जो भी हो लेकीन आज के पाकिस्तान की ऐसी हालत की एक वजह TAX की चोरी भी है। बता दें, एक आंकड़े के अनुसार पाकिस्तान में 2% से भी कम लोग टैक्स भरते हैं जो कि वाकई सोचने वाली बात है। आज पकिस्तान के ऊपर 50 ट्रिलियन का कर्जा है और इसकी वजह साफ है।