
हैलो दोस्तो, आप सब ये जानते होंगे कि मुस्लिमो के सबसे खास त्योहारो मे से एक होता हैं ईद-उल-अजहा। ईद-उल-अजहा को ही बकरीद के नाम से जाना जाता है। इस पर्व मे मुसलमान जानवरों की कुर्बानी यानी बलि देते हैं। ज्यादातर मुसलमान बकरीद के दिन बकरोंं की बलि देते है। यूं तो बकरों की कीमत ज्यादा नहीं होती है। लेकिन कुछ बकरे ऐसे होते हैं जो अपने आकार से काफी बड़े होते हैं या फिर उनके ऊपर कोई विशेष निशान होता है जिस वजह से इनकी कीमत करोड़ो तक पहुँच जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बकरे के बारे मे बताने वाले हैं, जिन्हें पीछले दिनों बकरीद पर लाखो करोड़ो रुपए खर्च करके सिर्फ-और-सिर्फ कुर्बानी देने के लिए खरीदा गया था
खर्चीला बकरा
दोस्तों यह खर्चीला बकरा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का है। यह बिल्कुल top quality के नस्ल का बकरा है। इसका नाम खर्चीला इसके उपर होने वाले खर्च की वजह से पड़ा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बकरे को पालने के लिए इसके मालिक को हर रोज डेढ़ हजार रूपए से अधिक खर्च करना पड़ता था। इसका मालिक इसे हर रोज खाने मे दूध, दही के साथ साथ ड्राइफ्रूट्स देता था और इस विशेष खानपान की वजह से ही इस बकरे का वजन 200 किलो से भी अधिक हैं। इस बकरे की ऊंची कद काठी के साथ इसकी लंबी गर्दन, मुलायम बाल और लम्बे कान इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं। इसकी खुबसूरती और ऊंची कद काठी की वजह से ही साल 2021 की बकरीद में इस बकरे की कीमत 5 लाख रुपए तय की गयी थी।
नखरीला बकरा
दोस्तों, मुझे पता है आप सब सोच रहे होंगे कि आखिर किसी बकरे का नाम नखरीला बकरा क्यों रखा गया है तो बता दें, जिस प्रकार बच्चे कभी कभी इतना लाड में आ जाते हैं कि वे केवल अपनी मां के हाथों से खाने के लिए तरह-तरह के नखरे करते हैं उसी तरह यह बकरा भी केवल अपने मालिक के हाथों से ही भोजन करता है।
220 किलो वजनी इस बकरे के मालिक का कहना हैं, कि जब तक वह इसे अपने हाथ से खाना नहीं खिलाता तब तक यह नखरीला बकरा खाना नहीं खाता। ढाई साल की उम्र वाला यह बकरा कद काठी में काफी खूबसूरत दिखता है। इस नखरीले बकरे की ऊंचाई करीब 5 फीट है। इस नखरीले बकरे के हष्ट पुष्ट होने की वजह इसके मालिक का इसके प्रति विशेष स्नेह है। इसका मालिक सर्दियों मे इसे शुद्ध देशी घी खिलाता है तो वहीं गर्मियों मे वह इसे मक्खन खिलाता है। अगर बात इस नखरिले बकरे की कीमत की जाए तो यह बकरा 6 लाख रुपए में बेचा गया है।
मराकेश बकरा
मराकेश नाम का यह बकरा ऑस्ट्रेलिया में अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला बकरा है। कहने को तो यह एक बकरा है लेकिन देखने में किसी हिरण से कम नहीं है। जैसा कि आप देख सकते हैं ये बकरा बहुत बड़ा तो नहीं है लेकिन इसका विकास काफी अच्छे से हुआ है जिस वजह इस बकरे को इसके मालिक ने 15 लाख रुपए में बेचा था। मराकेश जैसे बकरे महंगे इसलिए मिलते हैं, क्योंकि इनकी संख्या काफी कम है। इसके नए मालिक का कहना है कि उन्होंने मराकेश को इसलिए खरीदा क्योंकि मराकेश काफी स्वस्थ हैं और ये बेहतर क्वालिटी के बच्चे पैदा कर सकता है। ये एक बहुत ही स्टाइलिश बकरा है, इसे बहुत अच्छी तरह से रखा गया है और इसकी मूवमेंट भी काफी अच्छी है जैसा कि आप खुद देख सकते हैं।
खूबसूरत बकरा
चांदी जैसे चमकीले रंग का दिखने वाला यह खूबसूरत सा बकरा पाकिस्तान के कराची शहर मे पैदा हुआ था। इसकी यह खूबसूरती इसे अपने नस्ल की वजह से मिली है। दरअसल यह खूबसूरत सा बकरा, गुलाबी नस्ल से ताल्लुक रखता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस नस्ल के बकरे भारत में भी पाए जाते हैं। 2 साल के उम्र वाले इस खुबसूरत बकरे के वजन की बात की जाए तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बकरे का वजन 240 किलो के आसपास है जो कि एक normal बकरे के वजन से 4 गुना ज्यादा है। इस बकरे को यह वजन इसके विशेष खानपान की वजह से मिला है। इसका मालिक इसे खाने में चारे के साथ साथ हर रोज ड्राइ फ्रूट्स खाने को देता है। इसकी दूध सी सफेदी जैसी रंगत और इसके भारी भरकम वजन की वजह से इसकी कीमत 24 लाख रुपए तय की गई है।
खास नस्ल का बकरा
दोस्तों इस खास नस्ल के बकरे की popularity पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से भी ज्यादा है। जी हां, दरअसल, इस खाश नस्ल के बकरे ने हाल ही मे फैसलाबाद में आयोजित सबसे अधिक वजनी बकरे का खिताब अपने नाम किया जिसके बाद से ही इसकी popularity में काफ़ी तेज़ी आई और इसे खरीदने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी। चलिए अब सस्पेंस को तोड़ते हुए हम आपको इसका वजन बता दें, इस बकरे का वजन 310 किलो हैं जिस वजह से इसे 5 या 6 लाख में नहीं बल्कि 45 लाख रुपए में बेचा गया था जो कि वाकई एक बड़ी रकम है।
AC वाला बकरा
दोस्तों अब हम आपको जिस बकरे के बारे में बताने जा रहे हैं उसके जैसी लाइफ स्टाइल पाकिस्तान के बहुत से सितारों का सपना है। जी हां दोस्तों अगर आपको नहीं यकीन होता तो आप खुद देख लो, ये बकरा हर वक्त AC वाले कमरे मे रहता हैं। यह बिलकुल नवाबो की ज़िंदगी जीता हैं। यह खाने में दूध, दही, मुरब्बा जैसी चीजों को खाता है। अपने अच्छे खान-पान की वजह से यह एक समय अपने शहर का सबसे भारी भरकम बकरा था। अच्छी नस्ल और बढ़िया कद काठी होने की वजह से एक शख्स ने इस बकरे की कीमत कुल 40 लाख रुपए लगाई लेकिन इसके मालिक ने इसे इस दाम में बेचने से मना कर दिया क्योंकि उनका मानना है कि आने वाले समय में यह बकरा उससे भी अधिक कीमत में बिकेगा।
सबसे वजनी बकरा
अपने काले रंग में भी कहर ढाने वाला यह बकरा अपनी ऊंची गर्दन और अपने विशालकाय कद की वजह से एक समय काफी फेमस था। कम उम्र में इतना अधिक विकसित होने की वजह से यह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता था। पाकिस्तान का यह पहला ऐसा बकरा था जो महज 2 साल की उम्र में 315 किलोग्राम वजन का था। चमकीले काले रंग के दिखने वाले इस बकरे के खानपान की बात अगर की जाए तो इसके खानपान में चारे के अलावा ऐसी ऐसी चीजों को शामिल किया गया है जो कि पाकिस्तान के बहुत से लोगों के लिए एक सपना है। अपनी खुबसूरती और ऊंची कद काठी की वजह से ही इस बकरे को पूरे 40 लाख रुपए में बेचा गया था।
साहीन बकरा
अपने काले रंग के साथ भी बेहद ही खूबसूरत नजर आने वाले इस बकरे का नाम साहीन हैं। इसके मालिक ने इसे तब खरीदा था जब यह महज एक वर्ष का था और आज यह जैसा कि आप देख सकते हैं इतना विकसित हो गया है। साहीन को लेकर इसके मालिक का दावा है कि साहीन के जैसा चमकीला काला रंग और ऊंची कद काठी वाला बकरा आपको पूरी दुनिया में देखने को नहीं मिलेगा। इस बकरे का वजन 315 किलोग्राम और इसकी ऊंचाई 6 फीट है। आप सोच सकते हैं कि एक normal इंसान से भी ज्यादा वजनी और ऊंची कद वाला यह बकरा सामने से दिखने में कितना खूबसूरत लगता होगा। इस बकरे को यह भारी-भरकम वजन ऐसे ही नहीं मिला है यह 1 दिन में 10 किलो तक चारा और 2 किलो चना आराम से खा जाता है। चारे और चना के अलावा इसे खाने के लिए दूध मक्खन और देसी घी के साथ ड्राई फ्रूट्स भी दिया जाता है। इस बकरे की खूबसूरती को देखते हुए इसकी बोली 60 लाख तक लगाई जा चुकी है लेकिन इसके मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया है क्योंकि वे जानते हैं कि भविष्य में उन्हें इस बकरे की इससे भी ऊंचे दाम मिलने वाले हैं।
कीन बकरा
दोस्त अब तक आपने सिर्फ लाख की कीमतो वाले बकरों के बारे में जाना है लेकीन अब हम आपको जिस बकरे से मिलाने जा रहे हैं उसकी कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है। कीन नाम के इस बकरे के मालिक ने दो करोड़ मिलने के बावजूद भी इसे बेचने से इंकार कर दिया है। दूध जैसे रंग के साथ इसके लंबे कान इस बकरे की खूबसूरती को कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं। इसके कान की लंबाई 28 इंच हैं जो कि वाकई एक सामान्य बकरे के कान के मुकाबले काफी लंबा है। कुर्बानी के लिए लोग इस बकरे के लिए करोड़ों रुपए देने को तैयार हैं। अब देखना यह है कि इसका मालिक इसे कितने करोड़ में बेचता है।
सबसे महंगा बकरा
दोस्तों अब हम आपको जिस बकरे से मिलाने जा रहे हैं उसे दुनिया का सबसे महंगा बकरा कहा जाए तो इसमें कोई संदेह नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह बकरा ना ही किसी टॉप नस्ल का है और ना ही इस का वजन पहले बताए गए बकरों की तरह अधिक है लेकिन तब भी इसकी कीमत करोड़ों में है। मुझे पता है आपमें से बहुत से यह सोच रहे होंगे कि साधारण से दिखने वाले हैं इस बकरे की कीमत इतनी अधिक क्यों है? तो बता दें, इसकी वजह है इस बकरे के शरीर पर जन्म से पाए जाने वाले यह विशेष निशान। दरअसल, इस बकरे के शरीर पर जन्म से ही अल्लाह, मोहम्मद लिखा हुआ है केवल इतना ही नहीं इस बकरे के शरीर पर चाँद और तारे भी बने हुए हैं जिस वजह से मुसलमानों में इसका धार्मिक महत्व बढ़ जाता है और यही वजह है कि इस बकरे को 5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। आज यह बकरा जिसके पास है वह शख्स इसे कभी बेचना नहीं चाहता है क्योंकि उसका मानना है कि इस बकरे के उसके पास रहने से उस पर अल्लाह की रहमत हमेशा बनी रहेगी।